Kejriwal said that BJP is demeaning the people of Delhi by making such fake vidoes as they have worked really hard to establish 450 World Class Mohalla Clinics.
Sharing a news article, Kejriwal wrote, ”The BJP once again mocked the people of Delhi by making fake videos. Delhiites worked hard to build 450 World Class mohalla clinics. Delhi’s name has gone high in the world map. Today, BJP’s lie was caught in media investigation. The people of Delhi are very happy with the mohalla clinic.”
Arvind Kejriwal✔@ArvindKejriwal
भाजपा ने एक बार फिर फर्जी वीडयो जारी कर दिल्ली के लोगों का मज़ाक उड़ाया। दिल्लीवालों ने मेहनत कर के 450 वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लिनिक बनाए। पूरी दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन किया। आज मीडिया की जांच में भाजपा का झूठ पकड़ा गया। दिल्ली के लोग मोहल्ला क्लिनिक से बेहद खुश है।
On January 30, BJP President JP Nadda shared a two-minute video clip on his Twitter timeline, wherein CM Kejriwal claims construction of 1,000 Mohalla Clinics, which he has repeated every year. Nadda wrote, “Mr Kejriwal, you promised to open 1,000 Mohalla clinics every year. Far from opening 1,000 clinics, whatever is thrown open, there are neither medicines, nor any facilities. The shallow politics of AAP has also deprived the poor of Modi ji”s ”Ayushman Bharat Yojana”, which offers free treatment of up to Rs 5 lakh annually to the poor of Delhi.”
शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली।
क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा?
अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा। https://twitter.com/jpnadda/status/1222739309662367744 …
Jagat Prakash Nadda✔@JPNadda
केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया।
1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं।
‘आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा।
केजरीवाल जी ने कहा था की वो दिल्ली को स्वच्छ पीने का पानी देंगे।
Bureau of Indian Standards ने 21 शहरों के पानी के सैम्पल्स को टेस्ट किया, रिपोर्ट में सबसे अंतिम नंबर दिल्ली का आया।
देश के 21 शहरों में सबसे गन्दा पानी अगर कोई पी रहा है तो वो दिल्ली की जनता पी रही है।
केजरीवाल जी ने वादा किया था कि 8 लाख युवाओं को नौकरी देंगे पर कुछ नहीं किया।
वादा किया था कि अस्थायी कर्मचारियों और शिक्षकों को स्थाई करेंगे पर कुछ नहीं किया।
कहा था पूरी दिल्ली में Wifi होगा वो वादा भी पूरा नहीं किया।
Delhi will go to polls on February 8 and the results will be held on February 11.